NALANDA : राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी परिसर स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को 66 वीं बैच के कुल 35 परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों का दीक्षांत समारोह सह पारण परेड का आयोजन संपन्न हुआ। पारण परेड में 26 पुरूष एवं 09 महिला प्रशिक्षु डीएसपी शामिल हुए। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी ने निरीक्षण वाहन पर, बिहार पुलिस एकेडमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन के साथ सवार होकर पारण परेड का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह मेहनत और लगन से इस प्रशिक्षण को पार किया है। उसी लगन, निष्ठा और अनुशासन से निष्पक्ष कानून का रखवाला बनकर, अपने कैरियर के साथ परिवार, विभाग, समाज और प्रदेश का भी नाम रौशन करेंगे। इस दौरान निदेशक भृगु श्रीनिवासन द्वारा पिछले 01 वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान संपन्न किए गए कार्यों का विवरण और उपलब्धियां प्रस्तुत की गई। वहीं उन्होंने परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों का हौसला आफजाई करते हुए उन्होंने ईमानदारी, पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह उपनिदेशक अरविन्द कुमार गुप्ता ने सभी प्रशिक्षु डीएसपी को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलायी।
वहीं पुलिस उपाधीक्षकों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु डीएसपी को, पुलिस महानिदेशक द्वारा ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रशिक्षु कंचन राज को मुख्यमंत्री का पिस्टल (सर्वश्रेष्ठ परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक), प्रशिक्षु रौली कुमारी को पुलिस महानिदेशक का रैतिक तलवार (आउटडोर में सर्वश्रेष्ठ), प्रशिक्षु कंचन राज को पुलिस महानिदेशक का रैतिक बैटन (अन्तः विषय में सर्वोच्च अंक) और अमृतांशु को सर्वश्रेष्ठ परेड कमाण्डर का ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान एकेडमी के महिला और पुरुष जवानों ने शौर्य पराक्रम का प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें बाईक स्टंट सहित अन्य गतिविधियां शामिल थी।
समारोह आयोजन में बिहार पुलिस एकेडमी के सहायक निदेशक प्रशिक्षण सुशील कुमार, सहायक निदेशक प्रशासन वीणा कुमारी, अपर पुलिस अधीक्षक स्मिता सुमन का योगदान रहा। समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथियों में आयुध निर्माणी नालन्दा के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, सीआरपीएफ कैंप सह रिक्रूटमेंट सेन्टर के कमांडेंट अरविंद कुमार, आईपीएस रत्ना सिंह एवं नालन्दा एसपी अशोक मिश्रा सहित अन्य गणमान्य और प्रशिक्षु डीएसपी के अभिभावक मौजूद रहे।
नालंदा से राज की रिपोर्ट