बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, पटना में मिले 2202 नए मरीज, देखिये अपने जिले का हाल

PATNA : देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना तेजी से पाँव पसार रहा है। आये दिन कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या बढती जा रही है। आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के 5908 नए मामले सामने आये हैं।
इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या पटना जिले में हैं, जहाँ कोरोना के 2202 नए मरीज मिले हैं। वहीँ भागलपुर में 210, दरभंगा में 232, जमुई में 180, मुजफ्फरपुर में 264, समस्तीपुर में 249, सारण में 122, मुंगेर में 154, गया में 160, बेगूसराय में 162 और बक्सर में 30 मरीज मिले हैं।
बिहार में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25051 हो गयी है। बताते चलें की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 60 साल से ऊपर के लोगों को और स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत कर दी गयी है।
पांच लोगों की मौत
वहीं बिहार में 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एनएमसीएच से 2, साईं हॉस्पिटल से 1, पीएमसीएच से 1 और भागलपुर से एक संक्रमित शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी मृतक अन्य मरीज से भी ग्रसित थे.