कोरोना जांच में मिले 1632 नए मामले, प्रदेश में टोटल 15319 एक्टिव केस

Patna: बिहार में कोरोना को लेकर राहत की खबर है जब राज्य भर में लिए गए सैम्पल की जांच में 1632 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में कल के मुकाबले पॉजिटिव केस की सख्या बढ़ गई है.

कल पटना में जहां 192 केस मिले थे वहीं आज टोटल 294 संक्रमित मिले हैं. वहीं अररिया में 39, अरवल में 32, बांका में 63 संक्रमित मरीज मिले हैं.

देखें हर जिले की रिपोर्ट