बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जानलेवा होगा कोरोना का थर्ड स्टेज, जानिए कैसे महामारी में बदल जाती है ये बीमारी

जानलेवा होगा कोरोना का थर्ड स्टेज, जानिए कैसे महामारी में बदल जाती है ये बीमारी

DESK पिछले कुछ हफ्तों से, ये संभावना जताई जा रही है कि कोरोना वायरस देश में थर्ड स्टेज पर पहुंच जाएगा. जिसका अर्थ है सामुदायिक संक्रमण. यानी आम जनजीवन के बीच जाने-अनजाने इस संक्रमण का फैलना. अभी ये वायरस भारत  में सेकेंड स्टेज पर है.  हालांकि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिक यह पता लगाने में लगे हुए हैं कि भारत में सामुदायिक संक्रमण शुरू हुआ है या नहीं. आइए ऐसे में जानने की कोशिश करते  हैं कि कोई महामारी कैसे एक स्टेज से दूसरे स्टेज में पहुंचती है

क्या है सामुदायिक संक्रमण
आईसीएमआर के अनुसार कोरोना वायरस फैलने के चार स्टेज  हैं. जिसका तीसक स्टेज सामुदायिक संक्रमण यानी  कम्यूनिटी ट्रांसमिशन.

तीसरी   स्टेज पहले और दूसरी स्टेज  से खतरनाक है. अगर साफ शब्दों में कहे तो ये ऐसी स्टेज है, जिसे कंट्रोल  करना काफी मुश्किल है और इस स्टेज में लोगों कि संक्रमित होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.

Suggested News