बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जल्द आ जाएगा कोरोना को ठीक करने वाला टीका, अमेरिकी कंपनी ने कर दिया दावा

जल्द आ जाएगा कोरोना को ठीक करने वाला टीका, अमेरिकी कंपनी ने कर दिया दावा

DESK : कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच कोरोना वायरस के टीके को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.खबर के मुताबिक कोरोना वायरस का टीका (वैक्सीन) उम्मीद से बहुत जल्दी आ जाएगा.

अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी मॉडर्ना Covid-19 के टीके की टेस्टिंग पर पिछले कुछ अर्से से काम कर ही है. इस कंपनी ने सोमवार को एलान किया कि वो टीके को जल्दी ही, इस साल पतझड़ के मौसम तक, सीमित मात्रा में बनाने में सफल होगी. कंपनी ने सोमवार को यूएस सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन को इस संबंध में डिस्कलोज़र रिपोर्ट पेश की.

रिपोर्ट में मॉर्डना के सीईओ स्टीफेन बेंसेल के उस बयान का हवाला दिया गया है जो उन्होंने गोल्डमैन सैक्स के प्रतिनिधि को दिया. इस बयान में बेंसेल ने कहा, कमर्शियल तौर पर उपलब्ध होने वाला टीका अभी 12-18 महीने उपलब्ध नहीं हो सकेगा. 

लेकिन आपातकालीन इसतेमाल के लिए ये टीका कुछ लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है जिनमें संभवत: हेल्थकेयर में लगे लोग शामिल हो सकते हैं. और ये 2020 के पतझड़ मौसम में ही मुमकिन हो जाएगा.

Suggested News