बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में पार्षद ने की अनोखी पहल, बेजुबान प्राणियों की सेवा का लिया संकल्प, पीने के लिए पानी का किया इंतजाम

भागलपुर में पार्षद ने की अनोखी पहल, बेजुबान प्राणियों की सेवा का लिया संकल्प, पीने के लिए पानी का किया इंतजाम

BHAGALPUR : भागलपुर के वार्ड नंबर 20 के पार्षद नंदिकेश शांडिल्य ने बेजुबान प्राणियों की सेवा करने का संकल्प लिया है। नन्दिकेश शांडिल्य ने वार्ड नंबर 20 के ढेवर गेट के समीप  जानवरों को पीने के लिए अपने निजी कोष से नाद का निर्माण कराया है। जिसका शुभारंभ भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने गाय को रोटी खिलाकर की। 

नंदिकेश शांडिल्य ने कहा कि जब हम घेवर गेट के समीप से गुजरते थे तो वहां पर अक्सर देखते थे सरकारी नल को तोड़ दिया जाता है। लेकिन जब पता किए तो पता चला की यहां पर गाय आती है पानी पीने के लिए। जब वह पानी नहीं पी पाती है तो उसको अपने मुंह से तोड़ देती है। 

जानकारी मिलने के बाद हमने सोचा कि सभी लोग तो जुबान वाले प्राणियों का सेवा करते हैं। लेकिन बेजुबान प्राणियों की सेवा कोई नहीं करते हैं। अब हमें जुबान वालों के साथ बेजुबान प्राणियों का भी सेवा करना है। इसको लेकर हमने अपने निजी कोष से नाद का निर्माण करवाया और आज उसका उद्घाटन भी हो गया। उद्घाटन के मौके पर नगर निगम वार्ड पार्षद संजय सिन्हा सहित स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News