KHAGARIA : जिले के मोरकाही थाना इलाके में बीते 14 जून को CPI(M) के स्थानीय नेता सह अमीन शंभू सिंह की गोली मारकर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस कप्तान चंदन कुमार कुशवाहा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की राशि 60 लाख रूपया लेने में अड़ंगा डालने के विरोध में शंभू सिंह की हत्या हुई।
दरअसल शंभू सिंह के एक ग्रामीण सीताराम सिंह की जमीन का पुल निर्माण के लिए अधिग्रहण हुआ था। सीताराम सिंह और उसके भतीजे को मुआवजे के तौर पर 60 लाख रूपया मिलना था। लेकिन शंभू सिंह के द्वारा मुआवजा की राशि नहीं देने को लेकर खगड़िया DCLR कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया गया। जिस वजह से मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई।
लिहाजा इसी आक्रोश में सीताराम सिंह ने बेगूसराय के दो शूटर के जरिए शंभू की गोली मारकर हत्या करवाई। एसपी ने कहा कि मामले में दो शूटर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल , 3 जिंदा कारतूस, एक बाइक और कई मोबाइल सेट जब्त हुआ है। डेढ़ लाख रूपये में शूटर को बुलाया गया था।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट