पालीगंज डीएसपी के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च, विधायक संदीप सौरभ बोले- विधानसभा में उठाएंगे मामला

PATNA : पालीगंज डीएसपी के तानाशाही रवैए और मुआवजे की मांग कर रहे बेगुनाहों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज और घरों में घुसकर महिलाओ के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रतिवाद मार्च निकाल कर राज्य सरकार से डीएसपी को बर्खास्त करने मांग करते ऐलाने जंग छेड़ दिया। सड़क से लेकर सदन इसकी गूंज उठेगी। जबतक डीएसपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो जाएगी।
उल्लेखनीय है की बीते 29 जनवरी को अलवल की ओर तेज गति से आ रहे एक बेलगाम अनियंत्रित ट्रक ने पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित जयप्रकाश आश्रम और धरहरा मोड़ के पास 6 लोगों को रौंद दिया था। इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हे गंभीर रूप से जख्मी हालत में पटना के PMCH में भर्ती किया था। जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना में बालीपाकड़ गाँव के मारे गए अर्जुन साव के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की शांतिपूर्ण ढंग से मांग कर रहे थे। मुआवजे की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने बेगुनाह और निर्दोष लोगो उन्हें खदेड खदेड कर लाठीचार्ज करते हुए बर्बरता पूर्वक पीटा गया। यहाँ तक की घरों घुस घुस कर पुलिस ने सारी हदे पार करते हुए निर्दोष लोगो पर जमकर लाठिया भांजी। जिसमें महिलाओ, पुरुषो, बुजुर्गो और छोटे छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा। दर्जनों लोग जख़्मी हो गए थे। इस घटना के विरोध में आज आक्रोशपूर्ण विरोध मार्च के बाद धरहरा और बालीपांकड के मृतकों के परिजनों से पालीगंज विधायक डॉ संदीप सौरभ ने मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने विधायक से बताया कि डीएसपी प्रीतम कुमार के आदेश से स्थानीय थाना ने मृतकों के परिजनों के साथ आतंकपूर्ण व्यवहार किया। दुर्घटना के उपरांत रोते बिलखते हुए परिजनों को बुरी तरह लाठियों से पीटा गया। खुद डीएसपी प्रीतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा बालीपाकड़ गांव के अंदर अनेकों घरों में घुस -घुसकर महिलाओं के साथ गाली- गलौज और बेरहमी से मारपीट भी किया गया। महिलाओं और बुजुर्गों को भी पीटा गया है। इतना ही नहीं, पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ की बालीपाँकड़ के जिस शबरी भवन में प्रत्येक रविवार को जनसंवाद का कार्यक्रम करते हैं। उस में घुसकर भी पुलिस ने दो दर्जन से अधिक कुर्सियाँ तोड़ दी।
वहीं स्थानीय पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने ग्रामीणों से बात कर कहा कि इस पुलिसिया बर्बरता के ख़िलाफ़ आगामी विधानसभा में कार्रवाई की माँग किया जाएगा। इस माँग के साथ आज 1 फ़रवरी को पटना ज़िला के सभी प्रखंडों में भाकपा माले द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इसी कड़ी में पालीगंज भाकपा माले कार्यालय से बाजार होते हुए बिहटा मोड तक यह प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो बिहटा मोड पर जाकर सभा में तब्दील हो गया। इस सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेताओं ने कहा कि ऐसी तानाशाह डीएसपी के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक भाकपा माले का संघर्ष जारी रहेगा। इस प्रतिरोध मार्च के माध्यम से पटना एसएसपी और अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज को 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिलकर पांच सूत्री मांगों के साथ एक ज्ञापन पत्र भी सौपा। जिसमें कहा गया की दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों को तत्काल मुआवजा दिया जाये। मृतकों के परिजनों और अन्य ग्रामीणों पर लाठियां बरसाने वाले पालीगंज डीएसपी को निलंबित किया जाए। पूरे मामले की जांच कर सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। ग्रामीण पर लगाए गए फर्ज मुकदमे वापस ली जाए। सभी गिरफ्तार ग्रामीणों को रिहा किया जाए। पालीगंज में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।
पालीगंज में निकल गए प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ,अनवर हुसैन,बिनेश चौधरी, अविनाश कुमार,आनंद कुमार,राजेश कुमार, बबन प्रसाद,जूसकर अली भुट्टो,कृष्णनंदन कुमार, सुरेन्द्र पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने सभा को सम्बोधित करते डीएसपी को तत्काल बर्खास्त करने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से किया है। इस मौके पर सैंकड़ो की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता और आम लोग इस प्रतिरोध मार्च में शामिल रहे।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट