पटना में क्रिकेट खेलने के विवाद में आपस में भिड़े छात्र, जमकर चले ईंट-पत्थर, ओपी प्रभारी जख्मी

PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहाँ क्रिकेट खेलने के दौरान जमकर मारपीट हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जैक्शन हॉस्टल और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है.
इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलायी गयी है. इस घटना में बीच बचाव के लिए आये पटना यूनिवर्सिटी के ओपी प्रभारी घायल हो गए. जिनका नाम सुशील कुमार वर्मा बताया जा रहा है. इलाज के लिए आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना की सूचना पर मौके पर टाउन डीएसपी सुरेश कुमार और पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीँ मारपीट के बाद छात्र मौके से फरार हो गए.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट