DESK - अगले साल पाकिस्तान में होनेवाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी होगी या नहीं, यह अब तक निश्चित नहीं है। वहीं इन सबके बीच भारत की मांग के आगे आयोजकों द्वारा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को पाकिस्तान से बाहर कराने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि यह तभी होगा, जब भारत टूर्नामेंट के फाइनल में खेले।
भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही साफ इनकार कर दिया है और हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट खेले जाने को लेकर मांग की है। वहीं भारत फाइनल में पहुंचेगा तो मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है और इस मैच के आयोजन स्थल पर फैसला 6 मार्च तक लिया जा सकता है। फाइनल के अलावा सेमीफाइनल कहां कराया जाएगा इसको लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। अबू धाबी और शारजाह को संभावित स्थानों के रूप में देखा जा रहा है।
बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिसमें फाइनल के लिए 10 मार्च को रिजर्व डे रखा गया है। पाकिस्तान की टीम भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में है, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं
2008 के बाद भारत नहीं गया पाकिस्तान
बता दें कि साल 2008 में भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद से पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई। हालांकि पाकिस्तान को पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।