PATNA: राजधानी पटना में बड़े अपराधियों के अलावे छूट भैया के पास भी ऑटो मैटिक देसी पिस्टल हाथों में धड़ल्ले से देखा जा रहा है। ताजा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के जेपी गोलंबर के पास का है। जहां दीपावली त्योहार को लेकर सड़कों पर विशेष अभियान चलाया गया। जिस दौरान एक केटीएम बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देख अपना रास्ता बदल भागने लगे।
वहीं बाइक सवार युवकों को भागते देख गांधी मैदान थाना के बाइक पेट्रोलिंग टीम ने खदेड़ कर युवकों को पकड़ा और सभी की तलाशी शुरू की जिस दौरान एक युवक के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया की दीपावली के त्योहार में पटाखों के आवाज के बीच हथियार को चेक करने का उनका इरादा था हालांकि हथियार युवकों ने कहां से लाया ,इनका अपराध से क्या नाता है इस मामले पर पुलिस की पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार युवक अभिषेक कुमार उर्फ गोलू भवर पोखर का, आदित्य राज उर्फ आशु और अनिकेत राज दानापुर निवासी है। पुलिस का अनुमान है कि गिरफ्तार सभी आरोपित किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में जा रहे थे। जिसके पहले ही पुलिस के गिरफ्त मे आए है। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पुछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।