CRIME NEWS: अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन कड़ा रुख, छापेमारी में तीन ट्रक व एक पोकलेन मशीन जब्त

पटना: बिहार सरकार ने अवैध बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगा रखा है। इसके बावजूद भी बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहे हैं। राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के मोदही के सोन नद में अवैध बालू का खनन धड़ल्ले से चल रहा था। अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध रूप से बालू का उत्खनन करते एक पोकलैंड मशीन सहित बालू लदे तीन ट्रक को जप्त किया है। 

हालांकि पुलिस को आते देख सभी बालू माफिया मौके से भाग निकले। बता दें कि बिहटा में बरसात का मौसम आने पर बालू माफियाओं का बल्ले-बल्ले हो जाता है। पुलिस-प्रशासन के नाक के नीचे रात तो रात दिन के उजाले में भी अवैध खनन करने से बालू माफिया बाज नहीं आते है। इसका एक कारण बालू माफियाओं के पास जाने तक के लिए पुलिस प्रसाशन के पास साधन नहीं होना भी है। 

पुलिस पगडण्डी के रास्ते कभी- कभी छापेमारी करने पहुंचती तो है लेकिन माफियाओं को पुलिस की आने की भनक लगती है और सभी लोग फरार हो जाते हैं। मंगलवार को पुलिस इनपर भारी पडी और तीन ट्रक व एक पोकलेन मशीन जब्त कर लिया गया।