बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CRIME NEWS: महंगा पड़ा रेलवे ट्रैक जाम करना व ट्रेन रोककर प्रदर्शन करना, रेलवे ने अपनाया कड़ा रुख, कई गिरफ्तार, कई की तलाश जारी

CRIME NEWS: महंगा पड़ा रेलवे ट्रैक जाम करना व ट्रेन रोककर प्रदर्शन करना, रेलवे ने अपनाया कड़ा रुख, कई गिरफ्तार, कई की तलाश जारी

पटना: दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन करना और रेलवे ट्रैक को जाम करने के खिलाफ रेलवे ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। दरअसल सदिसोपुर स्टेशन पर लगातार दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ रेलवे ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रेल ट्रैक जाम कर प्रदर्शन करने वाले 12 लोगों को रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पैसेंजर ट्रेन बढ़ाए जाने को लेकर सदिसोपुर स्टेशन पर सोमवार व दूसरे दिन मंगलवार को भी ढाई घंटे तक लोगों ने ट्रेन रोककर जमकर प्रदर्शन किया। 

रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। रेलवे सुरक्षा बल ने इस मामले में मंगलवार को 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक ट्रेन को रोककर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया गया। उसी तरह लगातार मंगलवार को भी ग्रामीणों ने सदिसोपुर स्टेशन पर ट्रेन रोककर जमकर हंगामा किया। गाड़ी संख्या 03262 डाउन बक्सर -फतुहा पैसेंजर को प्रदर्शनकारियों के द्वारा होज पाइप काटकर एवं रेलवे लाइन पर बैठकर परिचालन बाधित किया गया। 

इसके बाबत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दानापुर में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। मंगलवार को पुनः प्रदर्शनकारियों द्वारा गाड़ी संख्या 03262 डाउन एवं 03229 को सदिसोपुर स्टेशन में होज पाइप काटकर, चेन पुलिंग कर एवं रेलवे लाइन पर प्रदर्शन करते हुए घंटों रोका गया। रेलवे सुरक्षा बल दानापुर द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है अन्य की तलाश जारी है।


Suggested News