गोपालगंज में कार्बाइन और जिन्दा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

GOPALAGANJ : पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. आये दिन पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसके बावजूद अपराधी बेख़ौफ़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
पुलिस ने एक कार्बाइन और जिन्दा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की अपराधी चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए मीरगंज आया था. इसी बीच एसटीएफ और मीरगंज पुलिस ने संयुक अभियान में नारायनिया से उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी आनंद कुमार ने कहा की कुख्यात अपराधी सीवान का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पुछताछ करने में जुटी है. अपराधी के पास कार्बाइन कहाँ से लाया है. इसकी जांच की जा रही है.
गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट