लूट में शामिल अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विरोध करने पर कर देता था हत्या

PATNACITY: शुक्रवार की रात आलमगंज थाना क्षेत्र के लड्डू अखाड़ा के पास स्थित चेचरी पुल के पास अपराधियों ने एक युवक से छः हज़ार रुपये लूट लिए. इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली. तब चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई. हालाँकि घटना में शामिल तीन में से दो लुटेरे भागने में सफल रहे. इनमें से एक अपराधी जिसका नाम छोटू है. वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 

छोटू ने पुलिस को बताया कि वह राजेश उर्फ गटबा और विकास उर्फ कनझप्पा के साथ मिलकर लूट जैसे घटना को अंजाम देता था. लूट के दौरान कोई उसका विरोध करता तो वह उसकी हत्या कर देता है. ऐसी ही एक घटना 12 अप्रैल को हुआ था. इनलोगों ने लड्डू अखाडा के पास ही रौशन नामक युवक से लूटपाट का प्रयास किया था. लेकिन जब रौशन ने इन सबका विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या दी. 

सिटी एसपी पूर्वी राजेन्द्र प्रसाद भील ने बताया की ये सभी पेशेवर  लुटेरा है, जो लूट पाट के दौरान हत्या भी कर देता है. पुलिस छोटू के दो साथियो को ढूढने में लगी है. फिलहाल छोटू के अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट