मोतिहारी में धनतेरस की खरीदारी के बीच अपराधियों ने की लूटपाट, विरोध करने पर डाटा ऑपरेटर को मारी गोली

मोतिहारी में धनतेरस की खरीदारी के बीच अपराधियों ने की लूटपाट

MOTIHARI: मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने धनतेरस के धूम के बीच लूट के दौरान डाटा ऑपरेटर को गोली मार दी है। जख्मी डाटा ऑपरेटर को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती किया गया। केसरिया प्रखंड कार्यालय से घर आने के दौरान यह घटना घटी है। 

वहीं इस घटना में गोली डाटा ऑपरेटर के पैर में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी सहित कल्याणपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर की बतायी जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार डाटा ऑपरेटर केसरिया प्रखंड में कार्यरत बताया जा रहा है। शुक्रवार शाम प्रखंड से घर जाने के दौरान अपराधियों ने लूट के प्रयास के दौरान उसे गोली मार दी। 

Nsmch

वहीं घटना की सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह सहित कल्याणपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है।