रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने होटल पर फेंका बम, मची अफरा तफरी, जांच में जुटी पुलिस

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने होटल पर फेंका बम, मची अफरा

वैशाली-  रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने होटल पर बमबाजी की हैं। घटना के दौरान होटल में अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागते दिखें। घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 महुआ मोड़ स्थित होटल एलीगेंट का हैं। जहां देर रात करीब अपराधियों ने होटल में बम फेका है। 

घटना की वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

कार सवार अपराधियों के द्वारा बमबारी की गई है। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद हाजीपुर में दहशत फैल गया है। होटल संचालक ने बताया कि रात 11 बजे के करीब भोज खाकर होटल पर आया ही था तभी एक कार पर सवार दो लोग पहुंचे और 25 लाख रुपए रंगदारी मांगा था। तभी उसके साथ हाथापाई हुईं थी। 

Nsmch
NIHER

उसके बाद चला गया और 10 से 15 की संख्या में दुबारा आया और बम फेक दिया है। संचालक ने कहा कि अपराधियो ने एक महीने के अंदर रंगदारी नही देने पर हत्या कर देने की धमकी भी दिया है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार