लूट की घटनाओं का ढोंग रचने वाले सीएसपी संचालक गिरफ्तार, सरकार को धोखा देने के लिए रची थी बड़ी साजिश

SUPAUL :  जिले के त्रिवेणीगंज पुलिस ने  सीएसपी संचालकों से हुए। लूट की इस मामले का बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है.पुलिस ने बीते रात्रि सीएसपी संचालक शिवनंदन कुमार उर्फ मुकेश कुमार पिता सिकंदर सरदार जो जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलुवाहा पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक बीते 13 सितम्बर 2021 को मेढिया डफरखा बीच सड़क किनारे बाॅसबीट के समीप सीएसपी संचालक शिवनंदन कुमार उर्फ मुकेश कुमार ने दो लाख रूपये की लूट कांड की घटना त्रिवेणीगंज थाना में दर्ज कराया था। घटना को ले पुलिस अनुसंधान में जुट गए थे। पुलिस के काफी मशक्कत के बाद लूट की घटना अनुसंधान में सीएसपी संचालक खुद रुपए गमन करने की लूट का सहारा लेने की बात सामने आई, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुएधारा परिवर्तन कर 406/ 420/ 120 बी तहत  सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि लूट की घटना झूठी है.सीएसपी संचालक शिवनंदन कुमार उर्फ मुकेश कुमार को अनुसंधान के क्रम में दोषी पाते हुए। सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।