बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में कस्टम और उत्पाद विभाग ने टीम ने बरामद किया 16 ड्रोन कैमरे, स्कार्पियो के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी में कस्टम और उत्पाद विभाग ने टीम ने बरामद किया 16 ड्रोन कैमरे, स्कार्पियो के साथ तस्कर गिरफ्तार

MOTIHARI :  जिले में कस्टम और उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार की अहले सुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे प्रतिबंधित 16 ड्रोन कैमरों की बड़ी खेप को जप्त कर लिया गया।


इस दौरान कारोबारी को भी स्कार्पियो समेत गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान संतपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार के रूप में किया गया है। कस्टम इंस्पेक्टर शयम रंजन कुमार व उत्पाद विभाग के एएसआई सोनेलाल कुमार ने संयुक्त तौर पर बताया कि ड्रोन कैमरा लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। 

इसके आधार पर कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया की उक्त कारोबारी अपने स्कार्पियो पर कैमरे की खेप को थाना क्षेत्र के भंगहा गांव से लाकर ढाका ले जाने की फिराक में था। इसी बीच उसे पुरनहिया मोड़ के निकट स्कार्पियो के साथ दबोच लिया गया। 

इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरा मिलना सीमावर्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालाँकि पुलिस पता लगाने में जुटी है की ड्रोन कैमरे किसके हैं और इसे किस उद्दश्य से ले जाया जा रहा था। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News