पटना में साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर के खाते से उड़ाये डेढ़ लाख रूपये, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

PATNA : राजधानी में साइबर अपराधी लगातार एक्टिव है। इस बार रिटायर्ड बैंककर्मी को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाकर ठगी को अंजाम दे दिया है। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ रिटायर्ड बैंक मैनेजर परवीर देव घोष से एक लाख बावन हजार रुपये की निकासी लिक भेज कर लिया गया है। 


60 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रवीर देव घोष की माने तो 14 अगस्त को प्रवीर देव घोष किसी कुरियर कंपनी की तलाश मोबाईल पर कर रहे थे। जिस दरम्यान उन्हें ब्लू डार्ट पटना का एक नंबर मिला। जिसपर राहुल नाम बता साइबर अपराधी ने बात की। जिसके बाद कथित साइबर ठग राहुल ने ब्लू डार्ट का कर्मी बता एक दुसरा नंबर पीड़ित प्रवीर देव घोष को दिया। 

पीड़ित रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने बताया की उस नंबर पर बात करने पर उन्हें किसी भी इलाके में ग्राहक द्वारा बताये पते पर कुरियर कंपनी द्वारा डिलीवरी करने की बात कहीं गई। उसकी बातो से संतुष्ट हो रिटायर बैंक मैनेजर ने साइबर ठग द्वारा भेजे लिंक पर 5 रुपये भेज दिया। जिसके बाद पीड़ित रिटायर्ड  बैंक मैनेजर के दो खातों से बारी बारी लगभग 12 बार उसके खाते से रूपये कटने का मैसेज आया। 

जिसे देख कर रिटायर्ड बैंक मैनेजर चौक गए। इस दौरान साइबर अपराधियों ने उनके अकाउंट से एक लाख बावन हजार की निकाशी कर ली। जिसके बाद उन्होंने आनन फानन में अकाउंट को फ्रिज करवा कदमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करवाया है।

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट