पटना में ऐप डाउनलोड करवा कर साइबर ठगों ने महिला से ठगे 49 हज़ार रूपये, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में साइबर ठगों का कारनामा लगातार जारी है। एक बार फिर साइबर ठगों ने एक महिला को गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करवा उसके अकाउंट को हैक कर अकाउंट से 49 हज़ार रूपये उड़ा लिए।
पूरा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड निवासी मंटू कुमार की पत्नी अनिता कुमारी के साथ घटीत हुई है। अनिता कुमारी नालंदा जिले के चिकसौरा थाना में सीसीटीएनएस के पद पर कार्यरत है। सोमवार की शाम उसके मोबाइल पर साइबर ठगों के द्वारा एक फोन आया। जिसमें साइबर ठगों ने उसे एक एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए कहा।
जैसे ही महिला ने वह ऐप डाउनलोड किया महिला के खाते से साइबर ठगों ने 3 बार में ₹49000 की रकम की ठगी कर ली। ठगी महिला के इंडियन ओवरसीज बैंक शास्त्री नगर शाखा के अकाउंट से हुई है।
पूरे मामले में पीड़ित महिला ने मसौढ़ी थाने पहुंचे अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट