बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शेखपुरा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों मोबाइल और पासबुक बरामद

शेखपुरा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों मोबाइल और पासबुक बरामद

SHEKHPURA : जिले के नगर थाना क्षेत्र के डिहरी गाव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 18 मोबाइल फोन, 8आधार कार्ड,6 वोटर कार्ड तीन गाड़ी के कागजात,15 अलग-अलग बैंकों के पासबुक, एक चेक बुक के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. 

जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी द्वारा विज्ञापन के नाम पर लाखों की ठगी किया जाता था. गिरोह द्वारा ठगी की राशि बैंकों के माध्यम से लिया जाता था. जबकि बैंक एकाउंट भी फर्जी पाया गया है.  एसपी ने कहा कि  खातों की जांच की गई तो 1 महीने में करीब लाखों का ट्रांजैक्शन किया जाता था. वही पिछले 6 माह से एक बड़ी राशि का फ्रॉड किया जा रहा था.  पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. 

बताते चलें की जिले में लोगों के बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा पैसे गायब कर दिए जाने का मामला सामने आ रहा था. इससे कई लोगों की गाढ़ी कमाई इन अपराधियों ने उड़ा दिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी और दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 

शेखपुरा से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Suggested News