बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व PM मनमोहन सिंह का फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर पैसा उगाही करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

पूर्व PM मनमोहन सिंह का फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर पैसा उगाही करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

Patna : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर पैसा उगाही करने वाले साइबर अपराधी को मुजफ्फरपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की उम्र 22 वर्ष है। 

इस बात की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई बिहार पुलिस द्वारा दी गई है। दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना को इस आशय की गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि किसी व्यक्ति द्वारा डॉ. मनमोहन सिंह, माननीय पूर्व प्रधानमंत्री, भारत के कार्यालय के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाईल बनाया गया है एवं आम लोगों से माननीय पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर चन्दा उगाही की प्रक्रिया की जा रही है। इस फर्जी प्रोफाईल पर सम्पर्क  करने हेतु एडमिन का मोबाईल नंबर-8210039492 दिया गया है एवं पेटीएम क्यू0आर0 कोड दिया गया है, जिसके माध्यम से स्कैन कर चंदे की राशि जमा की जा सकती है।

मामला सामने आने के बाद सर्विस प्रोवाईडर से इस नंबर की जानकारी प्राप्त की गई तो पाया गया कि मोबाईल नंबर- 8210039492 पूनम सिंह, पिता-हरि बंश प्रसाद सिंह, पुलिस लाईन चैक, पैगम्बरपुर कोल्हुआ, मुजफ्फरपुर के नाम पर दर्ज है। 

वहीं पेटीएम के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त नंबर का इस्तेमाल सोमु नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। पेटीएम वॉलेट से लिंक्ड खाता सोमेश्वर सिंह, पुलिस लाईन चैक, कोल्हुआ दादर, बैरिया, मुजफ्फरपुर-843108 के नाम से कोटक महिन्द्रा बैंक, भगवानपुर शाखा, मुजफ्फरपुर के नाम से संधारित पाया गया।

आर्थिक अपराध इकाई (बिहार पुलिस) के साईबर क्राईम सेल द्वारा इस मामले को चैलेंज के रूप में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को चिन्हित किया गया तथा मुजफ्फरपुर पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गयी, जिसके आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

विशेष टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्र वाई करते हुए साईबर सेल की सहायता से अभियुक्त सोमेश्वर सिंह, पिता अवधेश सिंह, माता-पूनम सिंह, ग्राम-ललुआ, थाना-पिपराही, जिला-शिवहर, वर्तमान पता पुलिस लाईन चैक, कोल्हुआ दादर, बैरिया, मुजफ्फरपुर-843108 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया है, जिसमें 02 मोबाईल नंबर का प्रयोग किया जा रहा था। 8210039492- इसका प्रयोग उक्त फर्जी प्रोफाईल बनाने एवं संचालन में किया गया था। 8375835574 उक्त मोबाईल में उक्त फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाईल पाया गया। इस इंस्टाग्राम प्रोफाईल का 90,000 से अधिक विससवूमत पाया गया। 

वहीं अभियुक्त के घर से पेटीएम से लिंक्ड कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते का पासबुक भी बरामद किया गया है। उक्त अभियुक्त का उम्र करीब 22 वर्ष है। यह दून बिजनेस कॉलेज, देहरादून से मिट्टी विशेषज्ञ का पढ़ाई कर रहा है।

Suggested News