कटिहार पुलिस ने एक बड़ा साइबर रैकेट गिरोह का खुलासा किया है. होम मिनिस्ट्री के इनपुट पर कटिहार साइबर थाना पुलिस ने आबादपुर थाना क्षेत्र से तीन साइबर ठग को गिरफ्तार करते हुए भारी संख्या में एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, थंब इंप्रेशन मशीन, लैपटॉप एवं कई जरूरी कागजात बरामद किया है.
कटिहार साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि यह तीनों साइबर ठग आबादपुर थाना क्षेत्र में ही अलग-अलग जगह पर सीएसपी सेंटर चलाते थे और जब गांव के भोले भाले लोग इनके पास अपना डॉक्यूमेंट लेकर आते थे तो उसका यह लोग जेरोक्स कॉपी निकलवा लेते थे इसी से डेटाबेस तैयार कर यह लोग साइबर ठगी करते थे.
कटिहार साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी सामने आया है उसमे यह पता चला है यह तीनों शातिर ठग सीएसपी सेंटर में आने वाले सीधे-साधे ग्रामीणों के डेटाबेस को चोरी कर बंगाल के साइबर ठग गिरोह के पास इसे बेचते थे.
कटिहार साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि पुलिस होम मिनिस्ट्री इनपुट और कुछ लोगों के शिकायत के बाद पिछले कई दिनों से रेकी कर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है.
कटिहार पुलिस ने साइबर ठगी के इस बड़े रैकेट का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है.
रिपोर्ट-श्याम कुमार सिंह