बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में 6.7 लाख नगद के साथ साइबर ठग गिरफ्तार, करोड़ों की जमीन के मिले कागजात

नालंदा में 6.7 लाख नगद के साथ साइबर ठग गिरफ्तार, करोड़ों की जमीन के मिले कागजात

नालंदा. पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामला मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव का है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी स्वर्गीय ओम प्रकाश महतो का (28) वर्षीय पुत्र मनोज कुमार उर्फ बैदा है। सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में मानपुर थाना अध्यक्ष ने साइबर ठग के घर की घेराबंदी कर गहनता से जांच पड़ताल की। इसके उपरांत मौका ए वारदात से मोबाइल सेट, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर एवं ग्राहकों के नाम, पता एवं मोबाइल नंबर अंकित कुल 27 पेज वाला दस्तावेज सहित 6 लाख 70 हजार रुपये नगद एवं जमीन खरीदने के कुल 15 निबंधित डीड एवं अन्य सामान बरामद किये गये। इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। मनोज कुमार उर्फ बैदा घर पर मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था।

डीएसपी ने कहा कि साइबर ठग के पास से जब्त हुए डीड के संदर्भ में पीएमएलए के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे अपराधिक इतिहास भी साइबर ठग का खंगाला जा रहा है। जब्त किये गये डीड के दाम करोड़ो रुपये में हैं, जिसकी जांच जारी है। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Suggested News