बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साइबर अपराधियों ने लखीसराय डीएम ने नाम पर बनाया फर्जी अकाउंट, बिहार सरकार के पदाधिकारियों से ठगी की कोशिश

साइबर अपराधियों ने लखीसराय डीएम ने नाम पर बनाया फर्जी अकाउंट, बिहार सरकार के पदाधिकारियों से ठगी की कोशिश

लखीसराय. बिहार में साइबर अपराधियों ने अब आम लोगों के साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी के नाम पर भी फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में लखीसराय के जिलाधिकारी के नाम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया. सूत्रों के अनुसार  साइबर अपराधियों ने लखीसराय में व्हाट्सएप अकाउंट पर डीएम की फोटो लगाई और उससे कुछ लोगों को संदेश भेजकर फर्जीवाड़ा की कोशिश की गई. 

दरअसल जिन लोगों से ठगी की कोशिश करने की बात सामने आ रही है उसमें ज्यादातर सरकारी पदाधिकारी बताए जा रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कौन लोग इस ठगी के शिकार हुए. वहीं जिला समाहरणालय में इसकी चर्चा जोरों पर है कि कुछ लोगो डीएम के नाम पर बने फर्जी अकाउंट के झांसे में आ गए. 

 व्हाट्सएप अकाउंट में जिस तस्वीर के उपयोग की बात सामने आई है वह लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार की बताई जा रही है. उनके नाम से कुछ लोगों से पैसे मांगने की बात सामने आई. जब तक इस फर्जीवाड़े का पता पदाधिकारियों को लगा तब तक कुछ लोगों के झांसे में आने की खबर है. किन लोगों ने पैसे गंवाए इस पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. 


Suggested News