पटना, दरभंगा सहित चार जंक्शन को उड़ाने की धमकी, ISI का एजेंट बता RPF को किया कॉल

दरभंगा : खुद को आइएसआई का एजेंट बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन कर देश के चार महत्वपूर्ण स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. फ़ोन कॉल आते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. धमकी भरे फ़ोन कॉल आते ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. 

खबर के मुताबिक कॉल करने वाले ने खुद को आइएसआई का एजेंट बताते हुए दरभंगा स्टेशन के अलावा अमृतसर, जालंधर तथा पटना स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है. 

दरभंगा में स्टेशन पर सिविल पुलिस को भी बुला लिया गया है. यात्रियों से स्टेशन को खाली करा लिया गया है. किसी भी लाइन पर ट्रेन खड़ी नहीं है. स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील नजर आ रही है. धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर चिन्हित कर लिया गया है.