मुजफ्फरपुर- जिला में उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थिति में बोरा में बंद एक डेड बॉडी को लोगो ने देखा, जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की सुचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप का है. जहां गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जब एक बोरे में बंद कार्टून के अंदर रख डेड बॉडी से हल्का सा खून आ रहा था देखते ही देखते बात आग ही तरह फैल गई और उसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सुचना पुलिस को दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाना पुलिस कागजी प्रक्रिया में जुट गई है हालांकि अब तक डेड बॉडी की पहचान नहीं हुआ है. लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं जिस जगह पर यह डेड बॉडी मिला है वहां से उत्तर बिहार के कई जिलों के लिए लोग आते जाते हैं दर्जनों ट्रक का गैरेज है. जहां विभिन्न राज्यों के चालक और उपचालक रहते हैं. अपने-अपने गाड़ियों के कामकाज मेंटेनेंस करने के लिए हमेशा काफी संख्या में लोग रहते है.
अब सवाल उठता है कि इस तरह से हत्या कर बोरे में पैक कर डेड बॉडी किसने फेंका .पुलिस तमाम बिन्दुओ पर जांच में जुटी है. सीटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि डेड बॉडी की सूचना चांदनी चौक के समीप मिला है .स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा