मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक डेड बॉडी को बूढ़ी गंडक नदी में उपलते हुए देखा. इसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी पुल के समीप आज यानी शुक्रवार की अहले सुबह कुछ स्थानीय लोग बूढ़ी गंडक नदी किनारे टहलने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी नजर बूढ़ी गंडक नदी में उपलते हुए एक शव पर पड़ा, जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. देखते हीं देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई.
डेड बॉडी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सकरा थाना की पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई.
वहीं सूचना पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सकरा थाना की पुलिस ने बताया कि लोगो के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के पिलखी पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी में एक शव पड़ा हुआ है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा