रेलवे ट्रैक पर मिला नाबालिग किशोरी का शव, परिजनों ने कहा - सुबह कोचिंग जाने के लिए निकली घर से

रेलवे ट्रैक पर मिला नाबालिग किशोरी का शव, परिजनों ने कहा - स

BHAGALPUR : भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के मुख्य गेट के समीप रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान परस्थिति में छात्रा का शव बरामद हुआ है। लड़की के सिर पर गंभीर चोट का निशान है। मृतका की पहचान मधुसुधनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी  17 वर्षीय मानसी कुमारी  के रूप में की गई है। 

परिजनों की  मानें तो मानसी  6 बजे सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए नाथनगर गई हुई थी। तय समय पर घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इसके बाद गांव वालों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान रेल से कट कर उसकी मौत हो गई है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन- फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, और मानसी की पहचान की। जहां पर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। 

मानसी रोज के तरह कोचिंग पढ़ने के लिए नाथनगर जाती थी। शुक्रवार को भी अहले सुबह गई थी। वापस लौटने के दौरान भागलपुर से जमालपुर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस के चपेट में आ गई।

 REPORT - BAL MUKUND KUMAR