जदयू नेता के भाई और हम के प्रदेश महासचिव की संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

AURANGABAD : जिले में 2 दिनों से लापता जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी के बड़े भाई हम पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना बारुण थाना क्षेत्र के सोन नगर रेलवे ट्रैक के पास की है। मृतक की पहचान गया जिले के गुरुवा के रहने वाले जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी के बड़े भाई हम पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी के रूप में की गई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि 21 तारीख को सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले हैं। जिसके बाद उनका कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजन काफी खोज भी किए। लेकिन उसके बाद भी कोई अता पता नहीं चला।
मृतक के परिजनों ने कहा कि उन्हें मीडिया के द्वारा पता चला कि एक शव बारुण थाना में रखा है। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में वहां पहुंचे। तब शव की शिनाख्त की। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
लेकिन परिजनों द्वारा हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच मे जुट गई है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट