बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहारशरीफ पुलिस लाइन लाया गया शहीद एएसआई का पार्थिव शरीर, पुलिस महकमें में दौड़ी शोक की लहर, अधिकारियों और जवानों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बिहारशरीफ पुलिस लाइन लाया गया शहीद एएसआई का पार्थिव शरीर, पुलिस महकमें में दौड़ी शोक की लहर, अधिकारियों और जवानों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

NALANDA : जिले के कल्याणबिगहा ओपी में तैनात शहीद एएसआई विजय कुमार चौहान का पार्थिव शरीर दोपहर बाद बिहारशरीफ के पुलिस लाइन लाया गया। जहां एसपी डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों और जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके पूर्व जवानों द्वारा शोक शास्त्र सलामी दी गई। इस मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए एसपी भावुक हो गए उन्होंने कहा कि वो हमारे परिवार के अभिन्न अंग थे।  सेवा के कर्तव्य पथ पर डटे रहकर शहीद हुए हैं। दुख की इस घड़ी में नालंदा पुलिस उनके परिवार के साथ खड़ा है। जो भी आर्थिक मदद होगी उसे एक दो दिन में दे दिया जायेगा। 

नवादा के रहनेवाले थे एएसआई

मौके पर प्रशिक्षु दिव्यंजलि जायसवाल, डीएसपी नुरुल हक,  सुनील कुमार सिंह, ज्योति प्रकाश, संजय कुमार जायसवाल,अजहरुद्दीन,  नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह के अलावा कई पदाधिकारी और जवान शामिल थे।  शहीद पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार चौहान नवादा जिला के नेमदरगंज थाना इलाके के रामपुर के रहने वाले थे । साल 2006 में पुलिस में चयन हुआ था ।  उनके 3 लड़की और 2 लकड़ा है। 

क्या था मामला  

नालंदा पुलिस के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कल्याणविगहा थाना की पुलिस द्वारा धोवा नदी के पुल के पास बख्तियारपुर और कल्याण विगहा के बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच  बख्तियारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक जिस पर 3 लोग सवार थे । पुलिस द्वारा रूकवाने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार ने अनदेखी करते हुए बाइक के तेज रफ्तार करते हुए एएसआई विजय कुमार चौहान को धक्का मारते हुए फरार हो गया। एएसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

रास्ते में हुई मौत

पुलिस जवानों द्वारा जख्मी एएसआई विजय कुमार चौहान को  ईलाज के बाद पटना के पारस अस्पताल ले जा रहे थे । पटना ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि  तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर  पूछताछ की जा रही है। बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर अनुसंधान चल रहा है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks