मुजफ्फरपुर से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर का शव दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बलैता पुल से दक्षिण कमला नदी के किनारे से बरामद किया गया है, जिसके बाद परिजनों के बीच की चीख पुकार मची हुई है. मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा की है ,जहां बीते दिनों प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडे जो मूल रूप से हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं उनका ज़मीनी विवाद में कुछ अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था .जिसके बाद पूरे मामले को लेकर अपहृत प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडे के परिजनों के द्वारा गरहा थाने में कुछ लोगो के उपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी .
वही मामले में अपहृत प्रॉपर्टी डीलर के भाई ने जमीन से जुड़े कुछ लोगों के द्वारा अपने भाई का अपहरण कर लिए जानें की बात मीडिया को बताया था .वही अब अपहृत प्रोपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडे का डेड बॉडी दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बलैता पुल से दक्षिण कमला नदी के किनारे से बरामद किया गया है.
बरामद डेड बॉडी की तस्वीर से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने पहचान की है जिसके बाद परिजन भी दरभंगा पहुंचे हैं. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है.
आपकों बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसडीपीओ टाउन टू के विनीता सिंह ने पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए कहा था कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो टीम लगातार मुजफ्फरपुर के साथ-साथ आसपास के कई जिलों में छापेमारी कर रही है और कई लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही थी. इस बीच डेड बॉडी मिलने के बाद अब पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है अब देखना होगा की पुलिस अब पुरे मामले को लेकर क्या कुछ कार्रवाई करती है.
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा