बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौत तेरे कितने रूप! पानी पीने से मां बेटी की चली गई जान, घर में रखे बाल्टी की पानी में पहले सांप के बच्चे ने तोड़ा था दम...

BUXER : मौत कब किस रूप में आए यह कहना मुश्किल है। कभी कभी पानी पीने से भी मौत हो जाती है। बक्सर जिले में ऐसी ही एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां पानी पीने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।  हालांकि परिजनों के अनुसार पानी भरे बाल्टी में एक सांप का बच्चा मरा हुआ था। परिजनों को आशंका है कि जहरीला पानी पीने से मां बेटी की मौत हुई है, लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं होने से कारण स्पष्ट नहीं हो सकी है।

मां-बेटी की मौत की यह घटना जिले के नवानगर प्रखंड अंतर्गत भटौली गांव की बताई जा रही है. मृतका की पहचान शकुंतला देवी(40) पति उमेश पांडेय, और छोटी कुमारी (10) के रूप में हुई है। बताया गया कि रविवार को छोटी कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने नावनागर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

बेटी के बाद मां की भी मौत

छोटी की मौत के बाद परिजनों ने उसका शव लेकर घर चले आए. इसके कुछ देर के बाद उसकी मां शकुंतला देवी की भी तबीयत बिगड़ गई। इसी दौरान परिजनों की नजर पानी भरे बाल्टी में पड़ी, जिसमें एक सांप का बच्चा मरा हुआ था। लोगों को लगा कि जहरीला पानी पीने से ऐसा हुआ है। इसके बाद लोगों ने महिला को अस्पताल ले जाने के बदले झाड़ फूंक कराने लगे, इसी दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस को घटना के बारे जानकारी नहीं

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर, घटना के बारे में पूछे जाने पर नवानगर थाना प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी, जिस कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम होता तो मौत का कारण स्पष्ट हो पाता।

Editor's Picks