बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खराब चावल रिजेक्ट करने पर राज्य खाद्य निगम के अधिकारी पर जानलेवा हमला, दहशत में अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासन से सुरक्षा की मांग

खराब चावल रिजेक्ट करने पर राज्य खाद्य निगम के अधिकारी पर जानलेवा हमला, दहशत में अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासन से सुरक्षा की मांग

कटिहार- जिले  में राज्य खाद्य निगम के अधिकारी पर जानलेवा हमला के बाद कटिहार के एस.एफ.सी से जुड़े अधिकारी दहशत में है. बता दें11 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक पर देर शाम ट्रक ड्राइवर और उनके साथियों ने एजीएम ज्योति शंकर द्वारा खराब चावल रिजेक्ट करने पर गली मारकर घायल कर दिया था.

 फिलहाल एसएफसी के एजीएम का इलाज पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस बीच कटिहार राज्य खाद्य निगम के अधिकारी इस मामले से दहशत में है, उन लोगों की मांग है जब तक उन लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं किया जाता है तब तक उन लोगों को काम करने में परेशानी हो सकता है.

अपराधियों से दहशत को लेकर राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों की अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहे हैं. कटिहार एसएफसी के डीजीएम सुमित कुमार का कहना है कि सोमवार रात को उनके अदिकारी पर हुए गोली बारी के कारण उनके स्टॉफ भयभीत हैं. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुरक्षा की मांग की है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks