बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में मनाई गयी पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

भागलपुर में कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में मनाई गयी पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

BHAGALPUR : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत में संचार क्रान्ति के जनक स्व० राजीव गाँधी की पुण्य तिथि पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थान स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द ने कहा के राजीव गाँधी एक युगान्तकारी नेता थे। उन्होने अपने कार्यकाल में भारत में संचार क्रान्ति की शुरूआत की। जिसकी वजह से भारत ने दुनिया के नक्शे पर सर्वोच्च मुकाम पाया। पंजाब एवं आसाम में आतंकवाद को समाप्त कर वहाँ शान्ति की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया। 

राजीव गाँधी ने देश के 18 वर्ष के नौजवानों को मताधिकार प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में युवकों की भूमिका सुनिश्चित किया। राजीव गाँधी के कार्य हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। वे धर्मनिरपेक्षता और सर्वधर्म स‌द्भाव के प्रबल समर्थक थे, देश के मौजूदा माहौल में उनका विचार और भी प्रासंगिक हो गया है।

इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, सुनन्दा रक्षित, डा० जयशंकर ठाकुर, सोईन अंसारी, रविन्द्रनाथ यादव, गुड्डू पाण्डेय, अभिमन्यु यादव, अभिषेक चौबे, बन्टी कुमार दास, प्रियशंकर पाण्डेय, बाबर अंसारी, अजमल असरफी, एजाज अहमद, बेचन दास, मिन्टू कुरैशी, रमण यादव, वरूण झा, सीताराम वर्मा, मेहताब आलम, अमरेन्द्र कुमार, मो० परवेज उर्फ बड्डू, मो० नियाज, सैयद बिन मलिक, सादिक अहसन, राधा प्र० राय इत्यादि उपस्थित थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News