बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परिवार के चार लोगों की मौत नीतीश-लालू के 35 साल के शासन पर कलंक, परिजनों को राज्य सरकार दे मुआवजा

परिवार के चार लोगों की मौत नीतीश-लालू के 35 साल के शासन पर कलंक, परिजनों को राज्य सरकार दे मुआवजा

BEGUSARAI : भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने सवालिया लहजे में दुख एवं प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बछवारा के अरवा पंचायत में चार लोगों की जलकर दुखद मौत एक शहादत है, जो उन लोगों की आवाज बनकर सामने आया है जो बछवारा से लेकर शाहेवपुर कमाल तक गंगा के कटाव में विस्थापित है और उन्हें 50 वर्षों से बिहार सरकार ने पर्चा नहीं दिया।

यह सवाल बिहार के सामाजिक न्याय की सरकार से भी है जो लालू और नीतीश के रूप में पिछले 40 वर्षों से बिहार की सत्ता पर काबिज है। मरने वाला परिवार रामकुमार पासवान का वह दलित परिवार है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा।

घटनास्थल पर से ही मोबाइल से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को घटना के बारे में जानकारी दी तथा पीड़ित परिवार से उनकी बात कराई।  जिलाधिकारी से टेलीफोन पर बात कर पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आपदा राहत से ₹400000 राशि के साथ मुख्यमंत्री सहायता को से चार-चार लाख रुपया देने की मांग की।

केंद्र सरकार की ओर से आपदा में चार लाख की सहायता दी जाती है बिहार सरकार अपने मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिवार को चार-चार लाख रुपया अलग से सहायता दे।

Suggested News