बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोशल मीडिया पर नव वर्ष की बधाई देकर ट्रोल हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, यूजर्स ने कहा-हमारे लिए हैप्पी नहीं, ब्लैक ईयर...

सोशल मीडिया पर नव वर्ष की बधाई देकर ट्रोल हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, यूजर्स ने कहा-हमारे लिए हैप्पी नहीं, ब्लैक ईयर...

PATNA : आज सभी जगहों पर नए साल के स्वागत में जश्न मनाया जा रहा है। कहीं पार्टी का आयोजन किया गया है तो कहीं लोग घूमकर नए साल की ख़ुशी मना रहे हैं। वहीँ नव वर्ष के मौके पर लोग एक दुसरे को बधाई दे रहे हैं। खासकर सोशल मीडिया बधाई के संदेशों से भरा पड़ा है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी राज्य के लोगों को ट्विट पर नए साल की बधाई दी। उन्होंने ट्विट कर कहा की 'नववर्ष 2013 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए हम सभी नई आशा, उमंग, ऊर्जा , जुनून, उम्मीद, नए विचार, संकल्प, विश्वास, और शुरुआत के साथ नूतन वर्ष का स्वागत करें।' 

लेकिन नए साल की बधाई देकर तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। युवाओं ने उनके ट्वीट पर रोजगार देने के सवालों की बौछार कर दी। किसी ने लिखा 'साहब हम परीक्षार्थियों के लिए कैसा न्यू ईयर? हमारे लिए ब्लैक ईयर। एक यूजर ने लिखा- 'उपमुख्यमंत्री जी आप बात तो बहुत अच्छा बना लेते हैं लेकिन रोजगार नहीं देते हैं। सत्ता के लालच ने आपको अंधा बना दिया है।

आलोक कुशवाहा ने BSSC के वायरल प्रश्न पत्र की कॉपी लगाते हुए ट्वीट करते हुए लिखा- ' साहब हम परीक्षार्थियों के लिए कैसा न्यू ईयर? हम सबके लिए ब्लैक ईयर ! प्लीज कैंसिल कीजिये BSSC तृतीय स्नातक के तीनों पालियों की परीक्षा। प्रमाण के लिए कुछ प्रतियां आपको शेयर कर रहा हूं।' वहीँ विनायक यादव नाम के एक यूजर्स ने लिखा है- ' सर मगध यूनिवर्सिटी के बारे में कुछ करें। 2022 BSSC तृतीय स्नातक का फॉर्म नहीं भर पाया, ऐसा न हो कि 2023 में भी नहीं भर पाए।'

बताते चलें की विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। यहीं वादा नीतीश कुमार ने भी महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद किया था। नीतीश कुमार ने कहा था कि वे 10 लाख को नौकरी और 10 लाख को रोजगार देंगे।

Suggested News