MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध को लेकर पक्ष विपक्ष अब आमने-सामने आ गया है। जहां एक ओर पक्ष विपक्ष को अपराध को कम करने के लिए एक साथ आने की बात कह रहा है तो दूसरे और विपक्ष अपराध कंट्रोल में सरकार को विफल करार दे रही है और महा जंगलराज की बात कह रही है। आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पत्रकारों के सवाल पर बिहार में बढ़ते अपराध पर कहा की लगातार अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। अपराधी को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुले रूप से चैलेंज देते हुए कहा की ट्विटर पर ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा। उन्होने कहा कि सत्ता पक्ष के साथ आए और एक भी अपराधी को सांसद या विधायक ना बनाएं और न ही हम किसी आपराधिक छवि वाले को सता में आने देंगे। सत्ता के अंदर नहीं आने देंगे और अपराधी और भ्रष्टाचारियों को शासन से मुक्त करेंगे। इसके साथ ही शासन से भी ऐसे लोगों को मुक्त करेंगे। उन्होने कहा है की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में दम है की सत्ता पक्ष के साथ शपथ लेंगे और अपराधी भ्रष्टाचारियों को साथ में नहीं लेंगे।
कहा की बस बैठ के यूट्यूब और ट्विटर पर लिखने से नहीं होता है। पीड़ित के घर जाएं और विपक्ष की जिम्मेवारी है की सत्ता पक्ष को घटनाओं के बारे में बताना और सरकार की जिम्मेदारी है प्रशासन पर कारवाई के लिए दवाब बनाना। वहीं विपक्ष के विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा की मुजफ्फरपुर में लगातार हत्याओं का दौर जारी है। इससे स्पष्ट होता है कि यह जंगल राज नहीं महाजंगल राज चल रहा है। प्रशासन और सरकार का इकबाल समाप्त है।
कहा की सभी जगह पर अपराध भ्रष्टाचार का पूरे बिहार में पटकथा लिखी जा रही है। सभी जगह पर अधिकारी की मनमानी चल रही और बिहार में गुंडाराज चल रहा है। एक तरफ सरकार का जमीनी विवाद में किसी तरह का कोई निर्णय नहीं लेना। जिससे हत्या पर हत्या हो रही है और प्रखंड स्तर पर देख ले की जमीनी विवाद में डेट पर डेट डेट पर डेट दिया जा रहा है। जिस मामले में मोटी रकम आ जा रही है। उसको तुरंत कर दिया जा रहा है। ो इसे जंगल राज और भ्रष्टाचार का राज कैसे नहीं कहा जाएगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट