बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के औषधि उपनिदेशक पहुंचे गोपालगंज, अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी देख भड़के, लगा दी क्लास

राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के औषधि उपनिदेशक पहुंचे गोपालगंज, अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी देख भड़के, लगा दी क्लास

GOPALGANJ: राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के औषधि उपनिदेशक गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल सहित दो सीएचसी व एक रेफरल अस्पताल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड प्रसव कक्ष ओटी सहित कई जगहों की जांच की l इस दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डयूटी पर तैनात डॉक्टर विमान केशरी गायब मिलें l जबकि प्रसव कक्ष में प्रसव हो रहा था लेकिन डॉक्टर मौके से गायब मिली l वहीं ओटी कक्ष में जांच के दौरान कोई स्वास्थ्यकर्मी तक मौजूद नहीं था l जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी का एक दिन वेतन कटौती करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है l 

दरअसल, पटना से गोपालगंज पहुंचे औषधि उप निदेशक मनीष रंजन ने सदर अस्पताल में दवा भंडारण व वितरण कक्ष का स्टॉक रजिस्टर सहित सभी दवाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दवा वितरण कक्ष में 280 प्रकार की दवाओं की जगह पर मात्र 78 प्रकार की दवाइयां की उपलब्ध पाई गई l इसमें सदर अस्पताल के दवा वितरण कक्ष के कर्मियों की घोर लापरवाही नजर आई l जिसके बाद दवा कक्ष के भंडार पाल शैलेश कुमार सिन्हा,रामाशंकर यादव व विनय कुमार का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई l

स्पष्टीकरण अगर संतोषप्रद नहीं पाया गया तो उन सभी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी l  वहीं उपनिदेशक ने अस्पताल में साफ-सफाई के साथ 6 घंटे में सभी 280 प्रकार की दवा की उपलब्ध कराने का आदेश दिया l जबकि परिवार नियोजन कार्यक्रम के संचालन की स्थिति हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवा के भंडारण की स्थिति का भी जाएजा लिया। इसके साथ ही फुलवारिया रेफरल थावे,व उचकागांव सीएचसी पहुंच कर अस्पताल में दवाओं का भंडारण साफ सफाई डॉक्टरों की उपस्थिति आदि का जाएजा लिया।

जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम का भी जाएजा लिया l उसके बाद उन्होने कार्यक्रम में वितरित किए जाने वाले परिवार नियंत्रण में उपयोग आने वाले सामानों के भंडारण की स्थिति की भी जानकारी ली। वे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अलावे सभी पीएचसी सीएचसी व ए पीएचसी पर दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश सीएस और डीपीएम को दिया।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Suggested News