बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

GAYA NEWS : देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

GAYA NEWS : देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

GAYA : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के दस दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के छठे दिन स्थानीय टॉवर चौक पर जलता हुआ मशाल एवं पार्टी का झंडा लहराते हुए मोदी सरकार का विरोध किया गया। कार्यक्रम में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, जिला महासचिव दामोदर गोस्वामी, विद्या शर्मा, सकलदेव चंद्रवंशी, गया जिला कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार, विनोद बनारसी, ब्रजेश राय, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, श्रवण पासवान, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा आदि ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है, तो दूसरी ओर भाजपा सरकार मस्त है. महंगाई पूरी तरह मोदी सरकार की लूट नीति के कारण व्याप्त है. डीजल पेट्रोल की कीमतों में केंद्र और राज्य सरकार 50% टैक्स वसूल कर जनता की जेब खाली करने का काम कर रही है.

डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से सभी खाद्य सामग्रियों की कीमत आसमान छू रही है, सरसो तेल की कीमत छह माह के दौरान दुगना यानी 200₹/ लीटर हो गया है, दूध 50₹/लीटर , सभी दाल 100₹/किलो से ज्यादा हो गया है. घरेलू गैस की बढ़ती कीमत तथा उस पर मिलने वाली सब्सिडी को लगभग पिछले दरवाजे से खत्म करने के कारण गरीब मध्यवर्गीय परिवार की गृहिणियों के आंखो में आंसू छलक रहे हैं. 

नेताओं ने कहा कि एक तो विगत डेढ़ वर्षों से कोरोनावायरस महामारी संकट में आमजन बेहाल है, तो दूसरी ओर बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. लोगो को बढ़ती गाड़ी,ट्रेन की भाड़ा छह माह में दुगना होने से कहीं आने, जाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. नेताओं ने गया जिला के सम्मानित जनता से आग्रह किया कि 14 जुलाई 2021 को महंगाई के खिलाफ साईकिल यात्रा के भारी संख्या में शामिल होने की कृपा करें. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News