बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

माघी पूर्णिमा पर अजगैबीनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बोल बम, बाबा भोलेनाथ, मईया पार्वती के लगे जयकारे

माघी पूर्णिमा पर अजगैबीनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बोल बम, बाबा भोलेनाथ, मईया पार्वती के लगे जयकारे

BHAGALPUR :  सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के दिन कडाके ठंड होने पर भी लाखों शिव भक्तों ने  गंगा स्नान कियाय़ बताते चले कि आज के दिन अजगैबीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा में सभी देवी देवताओं का आगमन होता है और आज दिन शुभ लग्न मानते हैं, इसलिए खासकर बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों शिव भक्त अजगैबीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा में स्नान कर पूजा पाठ करते है। ऐसे परम्परा कालीन युग से चली आ रही है। 

अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि माघी पूर्णिमा के दिन गंगा में देवी देवताओं का वास होता है इसके लिए बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों के लाखों शिव भक्त गंगा स्नान करने पहुंचे हैं। मिथिलांचल के कांवरिया सुबह से ही उत्तरवाहनी गंगा में स्नान कर गंगा जल लेकर पैदल बाबा बैधनाथ धाम का यात्रा कर रहे हैं। कांवरियों में माघी पूर्णिमा को लेकर काफी उत्साह देखी जा रही है। हर हर महादेव, माँ पार्वती के नारों से पुरे अजगैबीनाथ धाम केशरिया रंग एंव बोल बम के जयकारों से भक्ति मय हो गया है। इसको लेकर स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एंव एसडीआरएफ टीम सहित नाव को लगया गया। जगह जगह पुलिस बल महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।


Suggested News