बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में डायरिया का प्रकोप, 12 बच्चे हुए बीमार, परिजनों ने कहा- मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में कमी के कारण छात्रों की हालात बिगड़ी

औरंगाबाद में डायरिया का प्रकोप, 12 बच्चे हुए बीमार, परिजनों ने कहा- मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में कमी के कारण छात्रों की हालात बिगड़ी

AURANGABAD:  औरंगाबाद के मदनपुर में डायरिया की प्रकोप से 12 बच्चे बीमार हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के मध्यान भोजन खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ी है। दरअसल, औरंगाबाद में मदनपुर प्रखंड के परसा गांव में डायरिया का प्रकोप  देखने का मिला है। करीब 12 बजे बीमार हो गए हैं। वहीं संक्रमित बच्चों को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि परसा एवं सदोसराय के फिलहाल 9 बच्चों स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराए गए है, जिनका इलाज चल रहा है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चे डायरिया के मरीज हैं। जिनकी स्थिति काफी गंभीर है। हालांकि की कुछ बच्चों की स्थिति में सुधार हुई है। वहीं परसा गांव के कमला देवी तथा अन्य परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे स्कूल में खाना खाए थे इसके बाद जब बच्चे अपने अपने घर पहुंचे तो अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद हम लोगों ने इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों का इलाज किया।

वहीं परिजनों ने स्कूल के मध्याह्न भोजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को जो भी खाना दिया जा रहा है वह गुणवत्ता पूर्ण नहीं है। जिसके कारण स्कूल के खाना खाने से सभी बच्चे बीमार हो गए हैं। ग्रामीण ने स्कूल के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को भी जांच करने की मांग किया है। परसा गांव के और भी कई बच्चों में डायरिया की लक्षण देखने को मिला है।

जिनका इलाज परिजनों के द्वारा घर पर ही ग्रामीण डॉक्टरों के द्वारा करवाई जा रही है। हालांकि इस महामारी की सूचना ग्रामीणों के द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को भी दिया गया है। मदनपुर के दो गावों में डायरिया की प्रकोप बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन आज दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी मेडिकल टीम महामारी की रोक थाम करने हेतु संबंधित गांव नहीं पहुंचे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है कि कही महामारी विकराल रूप न धारण कर लें। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks