बेगूसराय में पलटा डीजल टैंकर, बीच सड़क पर जान जोखिम में डालकर डीजल लूटने की मची होड़

पटना. मुफ्त की चीजें मिले तो लोग मौत को भी गले लगाने से बाज नहीं आते. ऐसा ही वाकया देखने को मिला शनीवार को बेगूसराय में जहां डीजल लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. वह भी जान जोखिम में डालकर लोगों के हाथों में जो आया उसी में डीजल भरने की होड़ लग गई.
दरअसल, बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के मामू भागना मोड़ के पास एक डीजल भरा टेंकर पलट गया हुआ। टैंकर जैसे ही पलटा उससे डीजल गिरने लगा. वहां मौजूद लोगों ने टेंकर से डीजल गिरता देखा तो लोगों में डीजल लुटने की होड़ मच गई. कुछ मिनटों में ही आसपास जो भी लोग थे वे बाल्टी, डिब्बा, बोतल जो भी उनके हाथ लगा उसे लेकर डीजल छानने पहुंच गये.
चूकी तेल टेंकर की ऐसी दुर्घटना में आग लगने की संभावना प्रबल रहती है. बावजूद इसके लोगों ने जान पर खेलकर डीजल लूटा. बाद में पहुंची पुलिस ने सबको वहां से हटाया. इस दौरान सैंकड़ों लीटर डीजल सड़क पर गिरता रहा. तेल टेंकर अचानक असंतुलित हो जाने से पलट गया था. हादसे में ड्राइवर और खलासी को चोट आई है.