LATEST NEWS

डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान भारतीय जनता पार्टी में हुई शामिल, सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता

डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान  भारतीय जनता पार्टी में हुई शामिल, सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता

PATNA : डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

 पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा का जिंगल हैं, सपने नहीं हम हकीकत को बुनते हैं तब ही तो सभी मोदी को चुनते हैं. भाजपा ज्वाइन करने के पीछे दो प्रायोरिटी है.  पार्टी के नाम में दो बड़े शब्द हैं. पहली भारतीय और दूसराी जनता। इन दो शब्दों पर फोकस करें तो यही मेरी प्राथमिकता है। यही कारण है कि मैंने भाजपा ज्वाइन की. 

इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले लालू जी कहते थे, राजद माय की पार्टी है अब उनके पुत्र कहते हैं कि राजद बाप की पार्टी है, सही है राजद इनकी ही पार्टी है लेकिन, भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद पहले कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा लेकिन अब कहते हैं कि रानी के पेट से ही राजा पैदा होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज लोगों के सपना पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। रविदास जी के विचारों को आगे लेकर चलना है

Editor's Picks