बिहार के 2 जिलों के इन इलाकों में वज्रपात का अलर्ट,आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को किया सचेत

Patna : बिहार में इनदिनों वज्रपात का कहर जारी है। इसे लेकर एकबार फिर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। 

आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के दो जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें बांका और भागलपुर जिला शामिल है। अलर्ट मे कहा गया है कि बांका जिला के धुरैया, बरहट, बौसी, रजौन और भागलपुर जिले के सनहौल प्रखंड में वज्रपात हो सकता है। 

विभाग ने इन दोनो जिले के इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बादल घिरते और बरसात की शुरुआत होने की आशंका होते ही खेत-खलिहान या खुले में काम कर रहे लोग किसी सुरक्षित स्थान यानि की पक्के मकान में शरण लें। इस दौरान पेड़ों के नीचे किसी हाल में खड़ें न हो। 

Nsmch
NIHER

बता दें पिछले कई दिनों से प्रदेश में वज्रपात का कहर जारी है। जून माह में जहां वज्रपात से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तकरीबन 100 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कल यानि गुरुवार 2 जुलाई को भी एकबार फिर राज्य में वज्रपात ने जमकर कहर ढाया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 28 लोगों की जान चली गई।