बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 2 जिलों के इन इलाकों में वज्रपात का अलर्ट,आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को किया सचेत

बिहार के 2 जिलों के इन इलाकों में वज्रपात का अलर्ट,आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को किया सचेत

Patna : बिहार में इनदिनों वज्रपात का कहर जारी है। इसे लेकर एकबार फिर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। 

आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के दो जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें बांका और भागलपुर जिला शामिल है। अलर्ट मे कहा गया है कि बांका जिला के धुरैया, बरहट, बौसी, रजौन और भागलपुर जिले के सनहौल प्रखंड में वज्रपात हो सकता है। 

विभाग ने इन दोनो जिले के इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बादल घिरते और बरसात की शुरुआत होने की आशंका होते ही खेत-खलिहान या खुले में काम कर रहे लोग किसी सुरक्षित स्थान यानि की पक्के मकान में शरण लें। इस दौरान पेड़ों के नीचे किसी हाल में खड़ें न हो। 

बता दें पिछले कई दिनों से प्रदेश में वज्रपात का कहर जारी है। जून माह में जहां वज्रपात से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तकरीबन 100 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कल यानि गुरुवार 2 जुलाई को भी एकबार फिर राज्य में वज्रपात ने जमकर कहर ढाया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 28 लोगों की जान चली गई। 


Suggested News