मारे गए मोहब्बत में! इश्क में पड़ी बेटी और उसके प्रेमी दोनों को मौत की नींद सुलाया, प्रेमिका को प्रेमी की हत्या की खबर अपनी जान देकर चुकानी पड़ी

मारे गए मोहब्बत में! इश्क में पड़ी बेटी और उसके प्रेमी दोनों को मौत की नींद सुलाया, प्रेमिका को प्रेमी की हत्या की खबर अपनी जान देकर चुकानी पड़ी

CHHAPRA :- प्रेम प्रसंग में हुई दोहरे हत्याकांड का गुरुवार को सारण पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग हुई युवक एवं युवती की हत्या युवती के पिता एवं भाई द्वारा की गई। युवती के पिता एवं भाई ने ही गला दबाकर युवती की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फैक दिया था। युवती के प्रेमी कुणाल कुमार की भी हत्या युवती के परिजनों द्वारा की गई। घटना में संलिप्त अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

 इस संबंध में सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 15अगस्त को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर रेलवे ढाला के  समीप एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सुचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर मुफ्फसिल थाना द्वारा कांड संख्या 637/23 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के क्रम में मृतक युवती की पहचान मनीषा कुमारी पिता भिखम सिंह निवासी बंगाली पट्टी थाना सहाजितपुर जिला सारण के रूप में की गई। 

मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों पिता एवं पुत्र भिखम सिंह पिता स्व लक्षन सिंह एवं राकेश कुमार सिंह पिता भिखम सिंह निवासी बंगाली पट्टी थाना सहाजितपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका मनीषा कुमारी जो कि इनकी पुत्री है कि गला दबाकर हत्या करके उसका शव मुफ्फसिल थाना अंतर्गत रेलवे ढाला के समीप फेंक दिया गया था। 

वहीं युवती के प्रेमी कुणाल कुमार पिता कामेश्वर सिंह निवासी बंगाली पट्टी थाना सहाजितपुर जिला सारण की भी मनीषा से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर युवक का शव बंगाली पट्टी स्थित नहर के दक्षिण मिट्टी के अंदर दबा देने की बात स्वीकारी।उक्त दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Find Us on Facebook

Trending News