बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

23 लाख के जिम के सामानों की चोरी का विवाद गहराया, दो पार्टनर एक दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

23 लाख के जिम के सामानों की चोरी का विवाद गहराया, दो पार्टनर एक दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

PATNA : पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी से पिछले दिनों 23 लाख के जिम के सामान चोरी होने का मामला सामने आया था। जिसमें संचालक की शिकायत पर कुछ घंटे के अंदर जिस मकान में जिम संचालित हो रहा था, वहीं बने झोपड़ी जब्त कर लिया गया था। लेकिन, यह पूरी चोरी का मामला विवादों में फंस गया है। जिम के दूसरे पार्टनर ने बताया है कि चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। बल्कि उनकी मर्जी ने सभी सामान को एक जगह रखा गया था। दूसरे पार्टनर ने पुलिस को बताया कि इसके लिए मकान मालिक से पूरा एग्रिमेंट किया गया है। वहीं मकान मालिक ने इस पूरे मामले में मीडिया के सामने आकर पूरी बात की जानकारी दी है। 

मकान मालिक राहुल कुमार वर्णवाल की मानें तो वर्ष 2018 को अपने परिसर में नौशाद उर्फ छोटू को राजीव नगर थाना क्षेत्र के राम नगरी में बतौर एग्रीमेंट कर 25 हजार महीने पर किराए पर दिया। इसके साथ ही  जिम परिसर में नौशाद उर्फ छोटू को बिजली का कनेक्शन का अधिकार दिया। जिम से लॉस के कारण और जिम के पार्टनर से अनबन के कारण किराएदार नौशाद उर्फ छोटू और मकान मालिक के बीच लिख कर दिया गया कि अगामी 8 अगस्त 2024 को जिम खाली कर दिया जाएगा और इसी एग्रिमेंट के तहत नौशाद ने सारे सामानों को एक जगह इकट्ठा कर एक कमरे में रखवा दिया गया। 

जबकि दूसरी तरफ जिम के दूसरे पार्टनर अमर प्रताप सिंह को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने जिम चलाने देने के लिए जगह की मांग की ।जिसे मकान मालिक ने सिरे से इंकार कर दिया। मकान मालिक ने बताया कि अमर प्रताप सिंह बराबर हंगामा करते थे लिहाजा जिम को खाली कराए जाने का फैसला लिया गया।

इधर नौशाद उर्फ छोटू की माने तो अमर प्रताप सिंह ने झूठे आरोप लगाते हुए राजीव नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिम का मालिक और सामानों के सारे दस्तावेज के साथ रेंट एग्रीमेंट है। वही कथित रूप से 4 अगस्त को समय से पहले नौशाद उर्फ छोटू ने अपने हाथो से जिम के एक एक सामानों को मकान के परिसर से खाली कर एक जगह रखा था ।जिसके चोरी होने की सूचना थाने की पुलिस के द्वारा नौशाद उर्फ छोटू को मिली और उसने खुद सामानों को थाने के हवाले कर दिया है । ऐसे में जिम के सामानों की चोरी नहीं होने का दावा अब नौशाद उर्फ छोटू के द्वारा किया जा रहा है।

दरअसल नौशाद उर्फ छोटू की माने तो उसके पास सभी प्रमाण है जो उसे जिम का ऑनर साबित करते हैं। बहरहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा ।

रिपोर्ट - अनिल कुमार

Editor's Picks