राजधानी में बेखौफ हुए अपराधी, दिन-दहाड़े पूर्व उपमहापौर के पति दीना गोप को गोलियों से भूना

PATNA : राजधानी का गर्दनीबाग इलाका आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बेखौफ अपराधियों ने पूर्व उपमहापौर के पति दीना गोप की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना में दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। अहले सुबह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
पटना एसएसपी मनु महाराज ने हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया है। वहीं मृतक के भाई ने पांच नामजद लोगों पर केस दर्ज कराया है। इलाके में तनाव को देखते हुए रैफ के जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही पीएमसीएच की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। सिटी एसपी खुद पीएमसीएच पहुंचकर पूरे मामले की पूछताछ कर रहे हैं।
इधर इस हत्याकांड मामले में काम में लापरवाही बरतने को लेकर पटना के जोनल आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है और एसएसपी मनु महाराज को थानाध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश दिया है। एसएसपी ने निर्देश का पालन करते हुए गर्दनीबाग थानाध्यक्ष सतेन्दु शरद को निलंबित करते हुए जिलाबदर कर दिया गया है।
बताते चले कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हत्या की यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी इस इलाके हत्या और लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं।