BIHAR NEWS : आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

SUPAUL : गुरुवार को थाना रोड स्थित एक किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने युवक को फंदे पर लटकते देखा तो सकते में आ गए।
फौरन इसकी सूचना थाने को दी गई।जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बाजार क्षेत्र के पुरानी बैंक चौक निवासी प्रेम साह के पुत्र अमित कुमार साह बताया जा रहा है।
घटना की सूचना पर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए। दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर देखा गया तो अमित का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने 15 वर्ष पूर्व अन्तर्जातीय विवाह किया था और बैंड पार्टी का संचालन कर अपना जीवन यापन कर रहा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट